बलरामपुर: महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत ग्रामीण श्रमिकों को केवल अकुशल रोजगार ही उपलब्ध नहीं कराता बल्कि उनके कुशलता का आंकलन कर कौशल प्रशिक्षण भी उपलब्ध कराता है, ताकि स्वरोजगार/रोजगार के अवसरों में वृद्धि हो सके। इन्हीं उद्देश्यों की पूर्ति हेतु जनपद पंचायत वाड्रफनगर के ग्राम पंचायत गिरवानी में वित्तीय वर्ष 2018-19 में 100 दिवस से अधिक का रोजगार प्राप्त किये 35 अकुशल मनरेगा श्रमिकों को आर-सेटी के माध्यम से 13 दिवसीय उन्नत कृषि पर प्रशिक्षण प्रदाय किया गया। यह प्रशिक्षण मनरेगा, बिहान एवं आर-सेटी के संयुक्त समन्वय से प्रोजेक्ट उन्नति के तहत् प्रदाय किया गया।
उक्त प्रशिक्षण ग्राम पंचायत भवन गिरवानी में 31 जनवरी 2022 से 12 फरवरी 2022 तक आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में प्रमुख रूप से उन्नत खेती कैसे करें? खरीफ/रबी के साथ-साथ हरी सब्जी की खेती को बढ़ावा देने, रासायनिक कीटनाशक दवाओं को कम करने एवं जैविक खाद का उपयोग करने, ड्रीप/स्प्रिंकलर विधि से सिंचाई करने, मशरूम उत्पादन एवं कृषि से संबद्ध पशुपालन, मुर्गी-बकरी पालन, इत्यादि पर भी विस्तार से प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण में क्षेत्र के 35 अकुशल श्रमिक शामिल थे। जनपद पंचायत वाड्रफनगर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रकाश पाण्डेय ने बताया कि मनरेगा योजना में अधिक से अधिक रोजगार प्राप्त करने वाले परिवारों के व्यस्क सदस्यों को प्रोजेक्ट उन्नति के तहत कौशल प्रमाण पत्र प्रदान किया जाता है। उन्होंने बताया कि भविष्य में अन्य ग्राम पंचायतों के मनरेगा श्रमिकों को भी कौशल प्रशिक्षण योजना के तहत् प्रशिक्षण दिया जाएगा।