बलरामपुर: बलरामपुर प्रेस क्लब कार्यालय में बीजापुर के  पत्रकार मुकेश चंद्राकर की निर्मम हत्या से पूरे पत्रकारिता जगत को झकझोर दिया है ।शोक की लहर दौड़ गई है। आज बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित प्रेस क्लब कार्यालय में पत्रकारों ने  मुकेश चंद्राकर को श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी पत्रकारों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा और उनके द्वारा पत्रकारिता के क्षेत्र में किए गए योगदान को याद किया।प्रेस क्लब के साथियों  ने घटना की निंदा करते हुए  मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग की है।इस श्रद्धांजलि के कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रेस क्लब के संरक्षक आफताब आलम  धुरंधर तिवारी जिला अध्यक्ष सतीश  कुमार गुप्ता सचिव सूरज गुप्ता अंजुम अंसारी प्रवीण गुप्ता ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र (राजू) संजीव सिंह ठाकुर बृजेंद्र सिंह विजय सिंह शोएब सिद्दीक़ी एवं अन्य पत्रकार साथी उपस्थित है

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!