Bank Holidays in August : अगस्त महीने में देशभर के अलग-अलग जोन में सरकारी और निजी दोनों तरह के बैंक कुल 13 दिन बंद रहेंगे। इनमें रविवार, राष्ट्रीय और क्षेत्रीय छुट्टियाँ, साथ ही महीने के दूसरे और चौथे शनिवार शामिल हैं। अगस्त के दौरान विभिन्न राज्यों में अलग-अलग त्योहार मनाए जाएंगे, जिसके कारण बैंक बंद रहेंगे। इनमें केर पूजा, तेंडोंग लो रुम फात, पैट्रियट्स डे, स्वतंत्रता दिवस/पारसी नव वर्ष (शहंशाही), रक्षाबंधन और जन्माष्टमी शामिल हैं। आइए जानते हैं कि इस महीने कब-कब बैंकों की छुट्टी रहेगी।

अगस्त 2024 में इन तारीखों पर बंद रहेंगे बैंक


3 अगस्त (शनिवार) – केर पूजा के चलते अगरतला में बैंक बंद रहेंगे।
4 अगस्त – रविवार के चलते देशभर में बैंकों का सार्वजनिक अवकाश रहेगा।
8 अगस्त (गुरुवार) – तेंडोंग लो रुम फात के चलते सिक्किम में बैंक बंद रहेंगे।
10 अगस्त – दूसरे शनिवार के चलते बैंकों की छुट्टी रहेगी।
11 अगस्त – रविवार के चलते बैंकों का साप्ताहिक अवकाश रहेगा।
13 अगस्त (मंगलवार) – पैट्रियट्स डे के चलते मणिपुर में बैंक बंद रहेंगे।
15 अगस्त (गुरुवार) – स्वतंत्रता दिवस/पारसी नव वर्ष (शहंशाही) के चलते भारत के सभी बैंक बंद रहेंगे।
18 अगस्त – रविवार के चलते देशभर में बैंकों का साप्ताहिक अवकाश रहेगा।
19 अगस्त (सोमवार) – रक्षाबंधन/झूला पूर्णिमा/बीर विक्रम किशोर मानिक्य बहादुर का जन्मदिन के चलते त्रिपुरा, गुजरात, ओडिशा, उत्तराखंड, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे।
20 अगस्त (मंगलवार) – श्री नारायण गुरु जयंती के चलते केरल में बैंक बंद रहेंगे।
24 अगस्त – चौथे शनिवार के चलते बैंक बंद रहेंगे।
25 अगस्त – रविवार के चलते बैंकों का सार्वजनिक अवकाश रहेगा।
26 अगस्त (सोमवार) – जन्माष्टमी (श्रावण वद-8)/कृष्ण जयंती के चलते गुजरात, ओडिशा, चंडीगढ़, तमिलनाडु, उत्तराखंड, सिक्किम, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, राजस्थान, जम्मू, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड, मेघालय, हिमाचल प्रदेश और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!