राउरकेला: राउरकेला आबकारी विभाग ने अवैध महुआ शराब निर्माण के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए शनिवार, 9 नवंबर को एक बड़ी छापेमारी अभियान चलाया। यह कार्रवाई बलंदा, बेलडीही, कुकुड़ा और झीरपानी इलाकों में की गई।

इस छापेमारी के दौरान विभाग ने 200 लीटर अवैध महुआ शराब, 280 किलोग्राम महुआ फूल और 1700 किलोग्राम महुआ जब्त किया। जब्त महुआ को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। इसके साथ ही विभाग ने एक ऑटो रिक्शा और एक स्कूटी भी जब्त की।

इस अभियान के दौरान कुल 7 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। इन पर 6 दावा मामले और एक लावारिस मामला दर्ज किया गया है। पांच आरोपियों पर मुकदमा चलाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जबकि एक आरोपी को 35(3) बीएनएसएस नोटिस जारी किया गया है।इस सफल अभियान का नेतृत्व ओआईसी मनु अयेल (राउरकेला यूनिट-2) और ओआईसी आकाश साहू (राउरकेला यूनिट-1) ने किया। उनकी टीम ने अवैध शराब निर्माण पर लगाम लगाने के लिए तत्परता और दक्षता के साथ काम किया।

राउरकेला आबकारी विभाग ने इस कार्रवाई से यह संदेश दिया है कि अवैध शराब निर्माण और बिक्री पर किसी भी तरह की ढिलाई नहीं बरती जाएगी।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!