बलरामपुर: बलरामपुर जिले की पुलिस ने नक्सल प्रभावित क्षेत्र में एक बड़ी सफलता हासिल की है। माओवादियों द्वारा सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से जमीन के नीचे प्लांट किया गया एक टिफिन बम (आईईडी) बरामद कर उसे सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार आज थाना सामरीपाठ के अंतर्गत पुदांग कैम्प से पीपरढाबा की ओर जाने वाले पगडंडी मार्ग पर माओवादियों द्वारा आईईडी प्लांट करने की सूचना मिली थी। इस पर जिला बल, बीडीएस टीम, छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (छसबल), और विशेष सूचना शाखा बलरामपुर की संयुक्त टीम को मौके पर रवाना किया गया। एरिया डोमिनेशन के दौरान बीडीएस टीम ने पगडंडी पर लगाए गए आईईडी का पता लगाया। मौके पर ही सावधानीपूर्वक जांच के बाद इसे निष्क्रिय किया गया। आईईडी को सुरक्षाबलों और स्थानीय ग्रामीणों को गंभीर नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से प्लांट किया गया था।
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर वैभव बैंकर ने इस सफलता के लिए संयुक्त टीम की सराहना की और उन्हें बधाई देकर उत्साहवर्धन किया। उन्होंने टीम की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई की प्रशंसा करते हुए इसे क्षेत्र की सुरक्षा के लिए एक अहम कदम बताया। यह सफलता नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षाबलों की सटीक रणनीति और समन्वित प्रयासों का परिणाम है। पुलिस का यह ऑपरेशन माओवादियों के मंसूबों पर पानी फेरने में कामयाब रहा।