जगदलपुर: बस्तर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। करोड़ों रुपये की साइबर ठगी के मामले में बस्तर और छत्तीसगढ़ के पैसे को दुबई भेजने की साजिश का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने 4 आरोपियों को गुजरात के सूरत से गिरफ्तार किया है। मामले का सरगना निखिल पंसारिया, जो दुबई में छिपा हुआ है, आरोपी की पहचान हो चुकी है। पुलिस जल्द ही उसके खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी करेगी।
इस मामले में 26 लाख रुपये की ठगी की गई थी, जो इनवेस्टमेंट के नाम पर ली गई थी। बस्तर पुलिस जब मामले की तफ्तीश के लिए गुजरात पहुंची, तो पूरे रैकेट का खुलासा हुआ। निखिल पंसारिया के खिलाफ देशभर में 40 से ज्यादा ठगी के मामले दर्ज हैं।