भिलाई: महादेव बुक आईडी से सट्टा का कारोबार करने वालों पर दुर्ग पुलिस ने नए साल के पहले ही दिन बड़ी कार्रवाई की है दुर्ग पुलिस की एंटी साइबर व क्राइम युनिट तथा भट्ठी पुलिस ने बालाघाट मध्यप्रदेश से 6 सटोरियों को गिरफ्तार किया है। यह सभी भिलाई के रहने वाले हैं और वारासिवनी बालाघाट के एक मकान में छिपकर ऑनलाइन सट्टे का संचालन कर रहे थे। आरोपियों के कब्जे से 3 लेपटॉप, 14 मोबाईल एवं एटीएम कार्ड जब्त किए गए हैं। बरामद महादेव बुक से जुड़े अन्य मोबाईल नंबरों का खुलासा हुआ।
इस मामले का खुलासा करते हुए रविवार को दुर्ग एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने बताया कि जिला बालाघाट के वारासिवनी में महादेव बुक नंबर 190 ब्रांच का संचालन हो रहा था पूर्व में एण्टी क्राईम सायबर युनिट एवं थाना मिलाई भट्टी की संयुक्त टीम के द्वारा ऑनलाईन सट्टा कारोबारियों के विरूद्ध कार्रवाई की गई थी। उस दौरान ऑन लाईन सट्टा महादेव एप्प से जुड़े अन्य व्यक्तियों के संबंध में साक्ष्य एकत्रित किया गया था इसी क्रम में एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट व थाने की टीम को वारासिवनी जिला बालाघाट के एक मकान में, दुर्ग- भिलाई के व्यक्तियों द्वारा ऑन-लाईन सट्टा महादेव बुक एप के संचालन की सूचना मिली। सूचना मिलने पर एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट प्रभारी निरीक्षक संतोष मिश्रा एवं थाना प्रभारी भिलाई भट्ठी के निरीक्षक केके कुशवाहा के नेतृत्व में विशेष टीम वारासिवनी जिला बालाघाट के लिये रवाना की गई। सूचना के आधार पर हाउसिंग बोर्ड कालोनी वारासिवनी जिला बालाघाट के एक किराये के मकान में दबिश देकर ऑन-लाईन सट्टा महादेव ब्रांच का संचालन कर रहे 6 आरोपियों को पकड़ा गया आरोपियों पर वैधानिक कार्रवाई थाना भिलाई भट्ठी द्वारा की जा रही है। पकड़े गए आरोपियों में आशीष मेहरा जोन 3 खुर्सीपार, संदीप चौधरी गणेश मंदिर रोड खुर्सीपार, इमरान पिता कैलाश नगर, आकाश यादव बालाजी नगर, धमेन्द्र वर्मा केम्प 2 शारदा पारा व विनय कुमार जलेबी चौक भिलाई शामिल हैं। इन आरोपियों द्वारा विभिन्न बैंक खातों के माध्यम से सट्टे के पैसे का लेने-देन किया जा रहा था 6 प्राप्त बैंक खातों एवं मोबाईल नंबरों के सूक्ष्म विश्लेषण पर और भी खुलासे हो सकते हैं।