{"remix_data":[],"remix_entry_point":"challenges","source_tags":[],"origin":"unknown","total_draw_time":0,"total_draw_actions":0,"layers_used":0,"brushes_used":0,"photos_added":0,"total_editor_actions":{},"tools_used":{"resize":1,"transform":1,"effects":1},"is_sticker":false,"edited_since_last_sticker_save":true,"containsFTESticker":false}

अंबिकापुर: होली के माहौल में अंबिकापुर में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। गांधीनगर थाना क्षेत्र में साइ कॉलेज के पास बाइक और स्कूटी की आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। 

जानकारी के अनुसार, टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद घायलों को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।  घटना अंबिकापुर-बनारस मुख्य मार्ग पर स्थित गांधीनगर थाना से कुछ ही दूरी पर हुई। प्रारंभिक जांच में हादसे के पीछे नशे की आशंका जताई जा रही है, क्योंकि होली के दौरान कई लोग शराब या अन्य नशीले पदार्थों का सेवन करते हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है और मृतकों की पहचान करने में जुटी है। 

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!