सूरजपुर: राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना नरवा, गरवा, घुरवा, बाडी योजना के तहत रामानुजनगर विकासखण्ड के ग्राम पंचायतों में गौठान में बाड़ी विकसित किया जा रहा है। गौठान में मल्टी एक्टिविटी सेन्टर के माध्यम से ग्रामीण महिलाओं का आजीविका चल रहा है। सूरजपुर जिले के जनपद पंचायत रामानुजनगर के ग्राम पंचायत पस्ता गौठान में ज्योति महिला स्वयं सहायता समूह गौठान के बाड़ी में 50 क्विंटल से अधिक आलू का बंपर उत्पादन किया गया है। आलू बिक्री पश्चात 1 लाख से अधिक की आमदनी हुई तथा बाड़ी मे और भी आलू की खुदाई का कार्य जारी है।
गौठानों के माध्यम से ग्रामीण महिलाओं और पशुपालकों को नियमित रूप से रोजगार मिल रहा है। इसके साथ ही गोधन न्याय योजना के तहत गोबर बेचकर धनार्जन कर रही है, वहीं ज्योति महिला स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा 31640 किलोग्राम वर्मी खाद निर्माण किया गया जिसमें से 25640 किलोग्राम खाद का विक्रय किया जा चुका है, जिससे 256400 रूपये की आमदनी हुई है। गौठानों में साग-सब्जी की खेती भी की जा रही है, जो उनकी अतिरिक्त आय का स्रोत बन गया है। ग्राम पंचायत पस्ता गौठान की ज्योति समूह की महिलाओं ने बताया कि गौठान में मल्टी एक्टिविटी के अंतर्गत मुर्गी पालन का कार्य किया जा रहा है इसके साथ ही उनकी अन्य आजीविका कार्य भी चल रहा है।