जशपुर: जशपुर जिले के कांसाबेल थाना क्षेत्र अंतर्गत बटईकेला (चुल्हापानी) में 38 वर्षीय ठीरू राम नागवंशी की हत्या के मामले में पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं। पुलिस ने जल्द ही इस हत्याकांड का खुलासा करने का दावा किया है।
जानकारी के अनुसार 11 नवंबर 2024 की शाम लगभग 6:30 बजे ठीरू राम नागवंशी अपने खेत से झाड़ू बनाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली घास साइकिल पर लादकर घर लौट रहा था। जब वह केंवटीनडाड़ के पास पीएमजीएसवाई सड़क पर पहुंचा, तो किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके मुंह पर नुकीली वस्तु से हमला कर उसकी हत्या कर दी। घटना की सूचना पर मृतक के भाई की रिपोर्ट पर थाना कांसाबेल में अज्ञात आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 103(1) के तहत अपराध क्रमांक 124/24 दर्ज किया गया है।
जशपुर पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देश पर विशेष पुलिस टीम गठित की गई है। यह टीम एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) के विशेषज्ञों के साथ मिलकर घटना की हर एंगल से जांच कर रही है। पुलिस को अब तक की जांच में कुछ महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं, जिससे उम्मीद है कि मामले का खुलासा जल्द ही किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक ने आश्वस्त किया है कि विवेचना बेहद प्रोफेशनल तरीके से की जा रही है। अज्ञात आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी को लेकर प्रयास जारी हैं।