बलौदाबाजार। जिले में आज आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो लोगों सहित 21 पशुओं की मौत हो गई. यह घटनाएं तीन अलग-अलग क्षेत्र पर घटी. पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है. पहली घटना लवन थाना क्षेत्र के ग्राम चिरपोटा की है, जहां दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने गई महिलाएं इमली पेड़ के नीचे बैठी थी. इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरने से कोलिहा निवासी बसंती वर्मा की मौत हो गई. वहीं दो अन्य महिलाएं गंभीर रूप से झुलस गई, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दूसरी घटना पलारी थाना क्षेत्र के ग्राम जारा में हुई, जहां आकाशीय बिजली की चपेट में आने से पशुपालक मनहरण यादव की 16 बकरियों की मौत हो गई. तीसरी घटना सिमगा थाना क्षेत्र के ग्राम बछेरा में हुई, जहां आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मनीराम यादव और उनकी पांच भैंसों की मौत हो गई. सभी मामले में रिपोर्ट पर पुलिस मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!