कोंडागांव: छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले के अलग-अलग स्कूलों में कार्यरत चार शिक्षकों को अपने कर्तव्यों में लापरवाही बरतने के कारण निलंबित कर दिया गया है। कलेक्टर कुणाल दुदावत के निर्देश पर कोंडागांव ब्लॉक के कुम्हारपारा प्राथमिक स्कूल के सहायक शिक्षक चरण सिंह मरकाम को शराब पीकर स्कूल आने के कारण निलंबित किया गया है।

शासकीय प्राथमिक शाला सदाड़ी के प्रधान अध्यापक शंकरलाल नेताम को पढ़ाई में असमर्थ पाए जाने पर निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी कोंडागांव रहेगा।शासकीय प्राथमिक शाला कोहकाड़ी के सहायक शिक्षक एलबी चितुराम सर्फे को बिना पूर्व सूचना के लंबी अनुपस्थिति के कारण निलंबित कर दिया गया है।कोहकारी प्राथमिक स्कूल के सहायक शिक्षक एलबी चितुराम सर्फे को बिना सूचना के लंबे समय तक अनुपस्थित रहने के कारण निलंबित कर दिया गया है। वहीं शासकीय उच्च प्राथमिक शाला आदनार के प्रभारी प्रधान अध्यापक रामसिंह कुदराम को पालकों और बच्चों से जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए 300 रुपए लेने की शिकायत पर कार्रवाई की गई है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!