कवर्धा: छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरुण साव के भांजे तुषार साहू (21) रानीदहरा जलप्रपात में नहाने के दौरान के डूबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है वह अपने दोस्तों के साथ घुमने निकला था। वहीं रानीदहरा वॉटरफॉल में नहाने के दौरान हादसे का शिकार हो गया। वहीं रविवार रातभर से 16 घंटे सर्च ऑपरेशन चलाने के बाद सोमवार सुबह तुषार का शव बरामद कर लिया गया है।

जानकारी के मुताबिक युवक अपने कुछ दोस्तों के साथ रविवार को चिल्फी सरोदादादर गया था। वहां से दोपहर को रानीदहरा घूमने के लिए चले गए। वहां पर नहाने के दौरान तुषार साहू (21) निवासी सिंघौरी बेमेतरा अचानक लापता हो गया। बोड़ला पुलिस शाम करीब 4 बजे से गोताखोरों के साथ युवक की तलाश कर रही है। देर रात तक युवक का पता नहीं चला। दूसरे दिन सोमवार को गोताखोरों की टीम ने शव बरामद कर लिया।

आपको बता दें कि कवर्धा जिला मुख्यालय से करीब 50 किलोमीटर दूर बोड़ला विकासखंड में रानीदहरा वाटरफॉल है। पर्यटन के लिए फेमस इस जलप्रपात में रोजाना हजारों की संख्या में पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!