कोरबा: करतला के जंगल में रविवार को जलाऊ लकड़ी बटोरने गए तीन ग्रामीणों पर दो भालूओं ने हमला कर दिया। इस हमले में एक ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि दो अन्य को मामूली चोटें आईं। घायलों की पहचान नैहर यादव (55), चैततराम यादव (52) और बीपत श्रीवास (37) के रूप में हुई है। गंभीर रूप से घायल नैहर यादव के सिर, हाथ और पैर पर गंभीर चोटें आई हैं।


सूचना मिलने पर संजीवनी 108 और डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची। चूंकि एंबुलेंस जंगल में नहीं जा सकती थी, इसलिए घायल ग्रामीणों को दो किलोमीटर तक चारपाई पर लादकर वाहन तक लाया गया। फिलहाल, सभी घायलों को सिम्स अस्पताल में इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है। संजीवनी 108 चालक प्रेम शंकर, ईएमटी राजकिशोर, डायल 112 चालक अजय श्रीवास और आरक्षक राजेंद्र गवेल की तत्परता और सूझबूझ से राहत कार्य सफल रहा।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!