बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में जहरीली गैस की चपेट में आने से 3 लोगों की मौत हो गई है। दो लोग कुएं के अंदर लगा हुआ मोटर पंप निकालने उतरे हुए थे। जिसके बाद वो अचानक जहरीली गैस की चपेट में आ गए। तभी उन्हें बचाने के लिए तीसरा युवक भी उतरा और चपेट में आ गया। जिसके बाद ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर तहसीलदार विनोद बंजारे मौके पर पहुंचे। नवागढ़ थाना क्षेत्र के कुआं गांव का है यह मामला।
वही सूरजपुर जिले के जयनगर थाना क्षेत्र के हर्रा टिकरा गांव में कुएं से पंप निकालने उतरे युवक की गैस रिसाव होने से मौत हो गई।डीडीआरएफ की टीम में चार 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शव को कुएं से बाहर निकला गया.
दरअसल जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम करीब 4 बजे जयनगर थाना से सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम हर्रा टिकरा चीटकी पारा में एक व्यक्ति कुएं में डूब गया है. जिसकी सूचना पर डीडीआरएफ टीम सूरजपुर घटना स्थल पर पहुंची और गैस डिटेक्टर से कुएं की जांच की. जिसमें पता चला कि कुएं में गैस का रिसाव था. इस दौरान जिला सेनानी संजय गुप्ता के मार्गदर्शन पर 4 घंटे कड़ी मुस्क्कत के बाद मृतक रामलाल उर्फ बाने (उम्र 30 वर्ष) का शव कुएं से निकाला गया.