बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में 25 माओवादियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया। आत्मसमर्पण करने वाले माओवादी विभिन्न पदों पर सक्रिय थे, जिनमें से कई पर लाखों रुपये का इनाम घोषित था। इनमें भैरमगढ़ और गंगालूर एरिया कमेटी के सदस्य शामिल हैं।

माओवादियों ने आत्मसमर्पण के पीछे की वजह संगठन की भेदभावपूर्ण नीति और उनके जीवन की कठिनाइयों को बताया। साथ ही उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार की आत्मसमर्पण और पुनर्वास नीति से प्रेरित होकर ये कदम उठाया। इस साल अब तक 170 माओवादी आत्मसमर्पण कर चुके हैं, जबकि 346 को गिरफ्तार किया गया है।आत्मसमर्पण करने वालों में 8 लाख रुपये के इनामी PLGA सदस्य, 3 लाख रुपये का इनामी प्लाटून डिप्टी कमांडर, और 1 लाख रुपये के इनामी LOS सदस्य शामिल हैं। पुलिस ने सभी आत्मसमर्पण करने वालों को प्रोत्साहन राशि के तौर पर 25,000 रुपये दिए हैं। छत्तीसगढ़ में माओवादी उन्मूलन अभियान तेजी से आगे बढ़ रहा है, जिसमें कई माओवादी आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा में लौट रहे हैं।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!