बीजापुर।छत्तीसगढ़ के बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्रकार की हत्या का फरार आरोपी सुरेश चन्द्रकार को बीजापुर ने गिरफ्तार कर लिया है। पत्रकार की हत्या की घटना के बाद से आरोपी सुरेश चंद्रकार फरार चल रहा था। सनसनीखेज हत्याकांड में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ठेकेदार के भाई समेत तीन लोगों को पहले ही गिरफ्तार किया था और मुख्य आरोपी ठेकेदार फरार चल रहा था, जिसकी तलाश बीजापुर एसआईटी की टीम कर रही थी। इसी बीच पता चला कि आरोपी हैदराबाद में छुपा है। पुलिस ने हैदराबाद में छापामार कार्रवाई करते हुए देर रात आरोपी सुरेश चंद्राकर को पकड़ा गया। पुलिस आरोपी से घटना के संबंध में पूछताछ कर रही है