बिलासपुर: बिलासपुर में कोटा क्षेत्र और रतनपुर में स्वास्थ्य समस्याएँ बढ़ रही हैं। कोटा क्षेत्र में मलेरिया और रतनपुर में डायरिया का प्रकोप जारी है। हाल ही में मलेरिया के 16 और डायरिया के 20 नए मरीज पाए गए हैं। अब तक मलेरिया के 54 मरीजों की पहचान हो चुकी है। कोटा क्षेत्र के केंदा, शिवतराई, बेलगहना, आमागोहन और चपोरा में मलेरिया के मरीज मिले हैं। डायरिया से जिले में 700 से अधिक लोग पीड़ित हो चुके हैं।

प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीमें इन बीमारियों की रोकथाम में जुटी हुई हैं। मलेरिया और डायरिया के बढ़ते मामलों ने स्वास्थ्य सेवाओं पर दबाव बढ़ा दिया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा संक्रमित क्षेत्रों में जागरूकता और बचाव के उपाय किए जा रहे हैं। प्रभावित क्षेत्रों में सफाई अभियान, पानी के स्रोतों की निगरानी और स्वास्थ्य शिविर लगाए जा रहे हैं।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!