सुकमा: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों का काली करतूत का हुआ पर्दाफास हुआ है।नकली नोट के सेम्पल, प्रिंटर, भारी मात्रा में प्रिंटर की स्याही एवं अन्य सामाग्री कोराजगुड़ा के जंगलो से बरामद किया गया।भोले-भाले आदिवासी ग्रामीणों को धोखे में रखकर अंदरुनी क्षेत्रों के साप्ताहिक बाजारों में बहुत लंबे समय से नकली नोट खपा रहे थे ऐसा पुलिस ने लगाया दी जानकारी।भरमार बंदूक, वायरलेस सेट, भारी मात्रा में विस्फोटक सामाग्री थाना भेज्जी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कोराजगुड़ा के जंगलों से हुई बरामद।जिला बल, डीआरजी, बस्तर फाईटर एवं 50 वाहिनी सीआरपीएफ की रही है संयुक्त कार्यवाही।