रायपुर। एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने रायपुर के पटवारी बृजेश मिश्रा को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। पटवारी ने 2 लोगों से 30 हजार की मांगे थे। 10 हजार नकदी दिए गए थे। बाकी के बचे 20 हजार किस्त में देने की बात हुई थी। सोमवार को 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ एसीबी की टीम ने पटवारी को पकड़ा।

पीड़ित मंगलूराम एवं वैशाली बाघेल ग्राम नकटी तिल्दा, निवासी, एसीबी रायपुर द्वारा शिकायत की गई थी कि ग्राम नकटी स्थित भूमि की बिक्री का सौदा दोनों ने आपस में तय कर लिया है। बिक्री के लिए सूची बी-1 एवं खसरे में सुधार के लिए पटवारी पहलवान मिश्रा द्वारा दोनों से 30 हजार रुपये रिश्वत के रूप में मांगे गए हैं।इसके लिए पटवारी ने 10 हजार रुपए भी ले लिए। शेष राशि में 10-10 हजार किस्त लेने के लिए सहमति बनी है। एसीबी रायपुर द्वारा ट्रेप का आयोजन दूसरी बार किया गया कि 10 हजार रुपये के रिश्वत के नोट के बदले में पटवारी मिश्रा को रंगे हाथों पकड़ लिया गया। आरोपियों को गिरफ्तार कर उनकी निषेधाज्ञा धारा 7 पीसीएक्ट 1988 के तहत कार्रवाई की गई।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!