रायगढ़ धरमजयगढ़ वन मंडल अंतर्गत जमारगी डी बलपेदा बिट और डोमाबहरी R F 645 क्षेत्र में हाथियों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। पांच हाथियों का समूह इन दिनों इलाके में विचरण कर रहा है, जिससे स्थानीय लोग भयभीत हैं। हाथियों की मौजूदगी गांवों, जंगलों और सड़कों के किनारे अक्सर देखी जा रही है, जिससे ग्रामीणों में भारी चिंता व्याप्त है।
हाथी किसानों की फसलों को लगातार नष्ट कर रहे हैं, साथ ही घरों की दीवारों को भी क्षतिग्रस्त कर रहे हैं। बीती रात जमारगी डी और हुरकीडोली गांव के आसपास हाथियों ने धावा बोला, जिससे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। गांववासी मिलकर हाथियों को भगाने के प्रयास में जुट गए, लेकिन वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौके से नदारद रहे। बी
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि वे हाथियों को भगाने के लिए बाइक और टॉर्च का सहारा ले रहे हैं, लेकिन विभाग की लापरवाही से स्थिति बिगड़ती जा रही है। इस संवेदनशील मामले पर वन विभाग की अनदेखी कई सवाल खड़े कर रही है। वहीं, जमारगी डी, जबगा, और लोहागेरा के सैकड़ों किसानों की फसलें अब तक हाथियों के द्वारा नष्ट हो चुकी हैं, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति और भी कमजोर हो रही है। ग्रामीणों ने जल्द ही विभागीय कार्रवाई की मांग की है, ताकि इस समस्या का समाधान हो सके।