महासमुंद: अवैध शराब के विरुद्ध मुखबिर सूचना के आधार पर आबकारी टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए आबकारी वृत्त सांकरा अंतर्गत सावित्रीपुर-भोजपुरी मार्ग से लगे जंगल एवं नाले में अलग-अलग 02 स्थानों से लावारिश अवस्था में जिसमें एक जगह जंगल से लगे नाले से अवैध हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब 58 लीटर  एवं महुआ लाहन 600 किलोग्राम तथा दूसरे जगह जंगल से लगे नाले के किनारे से अवैध हाथ भट्टी महुआ शराब 50 लीटर एवं महुआ लाहन 320 किलोग्राम जब्त कर मौके पर लाहन का सैंपल लेकर शेष लाहन नष्ट किया गया।

उपरोक्त 108 लीटर हाथ भट्ठी महुआ शराब एवं 920 किग्रा. महुआ लाहन का कुल बाजार मूल्य 67600 है। छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा  34(1)(क), 34(2), 34(1)(च) एवं 59(क) के तहत  पृथक पृथक 02 प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया है तथा आरोपियों की पतासाजी की जा रही है। उक्त कार्रवाई आबकारी वृत्त सांकरा के आबकारी उपनिरीक्षक अनिल कुमार झारिया के नेतृत्व में की गई, जिसमें आबकारी स्टाफ सांकरा उपस्थित थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!