रायगढ़: रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले धागरनाला के समीप यादव मोहल्ला में दूसरे के जमीन पर बेजा कब्जा कर जबरन मकान निर्माण करने का खबर सामने आया है। जिसकी शिकायत सुशीला नागवंशी द्वारा 7 मार्च को एसडीएम धरमजयगढ़ को लिखित रूप में शिकायत की गई थी। तब मकान निर्माण कर रहें प्यारेलाल सोनी द्वारा sdm के आदेश का पालन ना करते हुए मकान निर्माण कार्य चालु रखा गया। जिसके बाद राजस्व विभाग द्वारा आदेश की अवमानना का नोटिस जारी करते हुए धरमजयगढ़ थाना प्रभारी को कार्यवाही का आदेश 3 अप्रैल 2024 को दिया गया। तब कुछ दिनों के लिए प्यारेलाल सोनी द्वारा काम पर रोक लगा दिया गया। लेकिन अब आदेश को दरकिनार करते हुए पुनः काम चालु कर दिया गया।
वही शिकायत करने वाले पक्ष का कहना हैं कि प्यारेलाल सोनी द्वारा उसके पति को शराब पीने केलिए कुछ रूपये उधार दिया गया। जिसे वे वापस करने को तैयार है पर पैसे के एवज में जबरन उनके जमीन पर प्यारेलाल कब्जा कर मकान निर्माण कर रहा है। वही पड़ोसी रेखा का कहना है कि प्यारेलाल द्वारा जबरन रास्ते को भी कब्जा कर लिया जा रहा है। जिसकी शिकायत एसडीएम आफिस, थाना और नगर पंचायत में किया है। मोहल्ले वासियों का कहना हैं कि वन विभाग के अधिकारी द्वारा फोन लगाकर कार्यवाही नहीं करने देते है। क्योंकि प्यारेलाल वन विभाग के एसडीओ का ड्राइवर है।।।