कोरबा: कोरबा जिले के कटघोरा वन मंडल के लमना गांव के पास हाथियों का एक झुंड आराम कर रहा था, जब वन विभाग के कर्मियों ने उन्हें जंगल की ओर खदेड़ने के लिए टॉर्च की रोशनी डाली। इससे हाथियों की नींद खुल गई और वे गुस्से में आ गए। हाथियों ने वनकर्मियों का पीछा करना शुरू कर दिया, जिससे जंगल हाथियों की चिंघाड़ से गूंज उठा।
वनकर्मियों ने किसी तरह अपनी जान बचाई, अन्यथा बड़ी घटना हो सकती थी। जिले के दोनों वन मंडलों के कर्मचारी हाथियों के प्रबंधन में जुटे हुए हैं, लेकिन यह स्थिति वन अधिकारियों के लिए चिंता का विषय बन गई है। इसी बीच, जिन इलाकों में हाथी घूम रहे हैं, वहां के ग्रामीणों में भी भय का माहौल है। वन विभाग ने हाथियों की गतिविधियों के बारे में सूचना देकर गांवों में मुनादी करवाई और ग्रामीणों को सतर्क किया। ग्रामीणों को जंगल की ओर नहीं जाने की सलाह दी गई है, जबकि वन विभाग की टीम लगातार हाथियों की निगरानी कर रही है।हाथियों की इस अप्रत्याशित हरकत से इलाके में दहशत फैल गई है, और वन विभाग की चुनौतियां बढ़ गई हैं।