रायपुर : छत्तीसगढ़ प्रदेश में नए शिक्षा सत्र 2024 – 25 के प्रारंभ होते ही नए नए आयाम देखने को मिल रहे हैं l इसी बीच आपकी आवाज़ cg डिजिटल मीडिया के संपादक एवं भूतपुर्व शिक्षक राजेन्द्र पासवान ने कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक के स्कूली छात्रों में प्रतियोगी भावना एवं बौध्दिक विकास के लिए ” व्यक्तित्व परिचय ” के नवाचार को लागू करने के लिए मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा है।

इस ज्ञापन के माध्यम से राजेन्द्र पासवान ने बताया कि शिक्षा सत्र शुरु होते ही  शिक्षकों के साथ – साथ विद्यार्थियों पर  अपने पाठ्यक्रम को निर्धारित समय में पूरा करने और अच्छा परिणाम लाने का दबाव बढ़ जाता है l ऐसे में विद्यार्थियों में प्रतियोगी भावना का विकास अपने वांछित लक्ष्य हासिल करने की गति धीमी हो जाती है।ऐसी स्थिति में उन्हें प्रेरणा और सही मार्गदर्शन की जरूरत पड़ती है, और यह प्रेरणा और मार्गदर्शन उनको केवल देखकर और सुनकर ही मिलना संभव है क्योंकि हर व्यक्ति देखकर, सुनकर, बोलकर, एवं करके ही सीखता है।इसी उद्वेश्य से प्रदेश के सभी शासकीय एवं निजी विद्यालयों में कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक के छात्रों के लिए ” व्यक्तित्व परिचय ” के नवाचार को महीने में केवल एक दिन लागू करने की मांग की गई है ।

सौंपे गए ज्ञापन में इस नवाचार के तहत विद्यार्थियों में शिक्षा, विज्ञान, कला, संस्कृति , खेल सहित अन्य क्षेत्रों में स्थानीय स्तर पर सफल लोगों के परिचय से अपने वांछित लक्ष्य के प्रति सजग और प्रेरित रहने की बात कही गई है ।पत्रकार राजेन्द्र पासवान के इस पहल की कई शिक्षाविदों और अभिभावकों द्वारा सराहना की जा रही है ।इस अवसर पर पत्रकार प्रवीण कुमार साहू एवं अजीत साहू उपस्थित रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!