{"remix_data":[],"remix_entry_point":"challenges","source_tags":[],"origin":"unknown","total_draw_time":0,"total_draw_actions":0,"layers_used":0,"brushes_used":0,"photos_added":0,"total_editor_actions":{},"tools_used":{"transform":1},"is_sticker":false,"edited_since_last_sticker_save":true,"containsFTESticker":false}

बीजापुर: माओवादी विरोधी अभियान के तहत DRG बीजापुर और BDS बीजापुर की संयुक्त टीम ने गोरना-मनकेली, इशुलनार इलाके में बड़ा ऑपरेशन किया। इस दौरान गोरना-मनकेली रोड पर सर्चिंग के दौरान डी-माइनिंग प्रक्रिया में टीम ने कुल 4 आईईडी बरामद किए और उन्हें निष्क्रिय कर दिया। 

बरामद आईईडी में तीन का वजन 5-5 किलोग्राम था, जो माओवादियों द्वारा पगडंडी और कच्चे मार्गों पर प्रेशर स्विच सिस्टम से लगाए गए थे। वहीं, थोड़ी दूरी पर 10 किलोग्राम का एक शक्तिशाली आईईडी प्लांट किया गया था। यह पहली बार था जब माओवादियों ने आईईडी के साथ जिंदा HE बम का इस्तेमाल किया, जो काफी विनाशकारी साबित हो सकता था। 

टीम ने अत्यंत सतर्कता और सूझबूझ का परिचय देते हुए माओवादियों की इस साजिश को नाकाम किया। DRG और BDS बीजापुर की टीम ने सभी आईईडी को सुरक्षित निष्क्रिय कर मौके पर ही नष्ट कर दिया। यह ऑपरेशन माओवादियों के नापाक मंसूबों पर बड़ा प्रहार है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!