दंतेवाड़ा: दंतेवाड़ा जिले के थाना गीदम अंतर्गत गुमलनार गिरसापारा और करकावाडा के जंगल पहाड़ियों में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में एक लाख रुपये के ईनामी नक्सली पल्लेवाया मिलिशिया प्लाटून कमांडर परमेश वेक्को ढेर हो गया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, इंद्रावती एरिया कमेटी के सदस्य सगनु, कृष्णा, मिट्टू सहित 10-15 सशस्त्र माओवादी जंगल में सक्रिय थे। सुरक्षाबलों ने जब उनकी मौजूदगी की सूचना पर कार्रवाई की, तो माओवादी ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक माओवादी की मौत हो गई और अन्य माओवादी भाग निकले।मौके से एक पुरुष माओवादी का शव, बीजीएल लांचर, बीजीएल सेल, विस्फोटक सामग्री, आईईडी, नक्सली वर्दी और अन्य नक्सल सामग्री बरामद की गई। मारे गए नक्सली की पहचान पल्लेवाया मिलिशिया प्लाटून कमांडर परमेश वेक्को के रूप में हुई है, जो जिला बीजापुर के ग्राम पल्लेवाया मेटागुड़ेम का निवासी था। उसके खिलाफ दंतेवाड़ा जिले के थाना बारसूर में एक अपराध भी दर्ज है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!