नारायणपुर: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में नक्सलियों ने एक बार फिर अपनी गतिविधियों का प्रदर्शन किया है। नक्सलियों ने ओरछा मार्ग पर पिंगुण्डा नाले के पास बैनर और पोस्टर लगाकर कोलकाता के आर जी कर मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर के साथ हुए रेप और हत्या के मामले में विरोध दर्ज कराया है। इन बैनरों में नक्सलियों ने कोलकाता रेप और मर्डर केस के दोषियों को जल्द से जल्द फांसी देने की मांग की है। इसके साथ ही, नक्सलियों ने बस्तर क्षेत्र में चल रहे नक्सल विरोधी अभियान और सरकार की नीतियों पर भी निशाना साधा है।

नक्सलियों ने सुरक्षा बलों से अपील करते हुए कहा है कि वे नेताओं, मंत्रियों और पूंजीपतियों के दबाव में आकर माओवादियों को मारना बंद करें। इसके अलावा, उन्होंने सरकार पर प्राकृतिक संपत्तियों को पूंजीपतियों को सौंपने का आरोप लगाया और प्राकृतिक धरोहरों की रक्षा की अपील की है।

यह घटना छोटेडोंगर थाना क्षेत्र की है, जहां बैनर और पोस्टर्स मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है। सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त कर दिया गया है, और बैनर-पोस्टर जब्त कर लिए गए हैं। सुरक्षा बल मौके पर तैनात हैं और इलाके में व्यापक सर्चिंग अभियान जारी है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!