बिलासपुर। अवैध प्लाटिंग करने वाले भू-माफियाओं के खिलाफ शनिवार को नगर निगम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए छह लोगों के खिलाफ सरकंडा थाने में एफआईआर दर्ज कराया है। इन भू-माफियाओं द्वारा मोपका, चिल्हाटी, बिजौर, खमतराई और बहतराई क्षेत्रों के कच्चे प्लाट को टुकड़ा कर बेचे जा रहे थे।जिस पर कार्रवाई करते हुए कुछ दिन पहले ही निगम ने अवैध प्लाटों पर बुलडोजर चलाया था और अब अवैध प्लाटिंग करने वाले भू-माफियाओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया गया है।
शनिवार को नगर निगम द्वारा सरकंडा थाने में शैलेन्द्र सिंह, प्रवीण कुमार देवांगन, मिथिलेश जायसवाल, ललित देवांगन, भुवनेश्वर प्रसाद सिंगरौल, धीरज कुमार देवांगन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया गया है। आने वाले दिनों में और भी कई भू- माफियाओं के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा।इनकी सूची भी तैयार की जा रही है और उनके खिलाफ दस्तावेज जुटाए जा रहे हैं। भवन अधिकारी सुरेश शर्मा ने बताया की इन लोगों के खिलाफ आगे की कार्रवाई करते हुए न्यायालय में परिवाद भी दायर किया जाएगा।