कोरबा: बच्चों की शिक्षा में गुणवत्ता सुधार और सीखने की प्रक्रिया को बढ़ावा देने के लिए हुमना पीपल टू पीपल इंडिया द्वारा कोरबा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालयों में कदम प्लस कार्यक्रम के तहत विशेष कार्यकम का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में प्राथमिक शाला करूमौहा में बाल दिवस के उपलक्ष्य में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

कार्यक्रम की शुरुआत चित्रकला गतिविधि से हुई, जिसमें बच्चों ने बाल दिवस की थीम हर बच्चे के लिए, हर अधिकार पर अपनी कल्पनाओं को रंगों के माध्यम से प्रस्तुत किया। इस थीम के तहत बच्चों को उनके अधिकारों जैसे शिक्षा, पर्याप्त भोजन, आवास, स्वच्छता, और शोषण से सुरक्षा के महत्व के बारे में जागरूक किया गया। 

इसके बाद बच्चों ने अपने रचनात्मक कौशल का प्रदर्शन करते हुए विभिन्न प्रकार के व्यंजन तैयार किए। इन व्यंजनों को फूड स्टॉल पर प्रस्तुत किया गया, जहां बच्चों और उपस्थित लोगों ने व्यंजन खरीदकर आनंद लिया। इस गतिविधि ने बच्चों को न केवल आत्मनिर्भरता का संदेश दिया बल्कि उनके बीच सामुदायिक सहयोग की भावना भी विकसित की। 

इस कार्यक्रम में हुमना संस्था के सुमित यादव, राम कुमार कंवर, और कुसुम तिग्गा ने सक्रिय भागीदारी निभाई। इनके साथ शिक्षिका मधु कंवर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, और ग्रामीण सदस्य भी मौजूद रहे। 

इस आयोजन ने बच्चों के चेहरे पर मुस्कान बिखेरी और उनके अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ उनके भीतर आत्मविश्वास का संचार किया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!