रायपुर: जांजगीर-चांपा जिले में बोरवेल में गिरे 12 साल के मासूम राहुल साहू को सौ घंटे से ज्यादा की मशक्कत के बाद सकुशल निकाल लिया गया। देश में अपने तरीके के इस सबसे लंबे चले इस बचाव अभियान को अंजाम देने वाली टीम का मुख्यमंत्री आवास में सम्मान किया जा रहा है। इस अवसर पर जांजगीर-चांपा जिले के कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ उनके मंत्रिमंडल के अन्य सहयोगियों से बचाव अभियान की पल-पल की जानकारी को साझा किया।

गौरतलब है कि जांजगीर-चाम्पा जिले के पिहरीद में 11 वर्षीय राहुल साहू बीते 10 जून की दोपहर करीब 2 बजे खेलते वक्त घर के नजदीक ही खुले बोरवेल के गड्ढे में गिर गया था। इसकी सूचना मिलने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर जिला प्रशासन ने तत्काल राहुल के रेस्क्यू के प्रयास शुरू कर दिए थे। बोरवेल में 60 फीट की गहराई में फंसे राहुल के रेस्क्यू के लिए भौगोलिक कठिनाइयों को ध्यान में रखते हुए तकनीकी विशेषज्ञों की मदद ली गई।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!