कांकेर: कांकेर पुलिस ने रविवार को कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम मुजालगोंदी के जंगलों से 5-5 लाख रुपए के दो इनामी नक्सली को गिरफ्तार किया है। नक्सली नगर सैनिक व आर्मी जवान की हत्या में शामिल थे। नक्सलियों के पास 12 बोर देसी कट्टा 5 राउंड व 8 एमएम पिस्टल 6 राउंड बरामद किया गया है।
पुलिस एंव बीएसएफ बलों द्वारा नक्सलियों के विरूद्ध चलाये जा रहे नक्सल उन्मुलन अभियान के तहत् महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुुआ है। नक्सलियों के विरूद्ध चलाये जा रहे नक्सल उन्मुलन अभियान के तहत् 04 फरवरी को डीआरजी की टीम नक्सल गस्त सर्चिंग पर थाना कांकेर क्षेत्र में रवाना हुये थे। गस्त सर्चिंग के दौरान ग्राम मुंजालगोदी से 02 संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया गया। बारिकी से पुछताछ करने पर (01) सी.पी.आई. माओवादी संगठन अंतर्गत उत्तर बस्तर डिवीजन/नुआपाड़ा प्रोटेक्शन/समन्वय टीम कमांडर (पीपीसीएम) विनोद अवलम उर्फ उंगा पिता कोवाराम उम्र 21 वर्ष ग्राम मारगुण्डेम, पीडिया, थाना गंगालूर, जिला-बीजापुर (02) उत्तर बस्तर डिवीजन/नुआपाड़ा प्रोटेक्शन/समन्वय टीम उप कमांडर (पीपीसीएम) आसु कोरसा आसु कोरसा पिता बुधराम कोरसा उम्र 23 वर्ष साकिन गायतापारा पदेड़ा थाना गंगालूर जिला बीजापुर का होना बताये। छ.ग. शासन की ईनाम पॉलिसी के तहत् उक्त माओवादी सदस्यों पर 05-05 लाख रुपये का ईनाम घोषित है।