जशपुर: राज्य शासन के तीन वर्ष पूरे होने के अवसर पर जिला जनसंपर्क कार्यालय जशपुर द्वारा जिला मुख्यालय के महाराजा चौक में 17 से 18 दिसम्बर 2021 तक दो दिवसीय छाया चित्र विकास प्रदर्शनी लगाया गया है। जशपुर विधायक विनय भगन ने आज छाया चित्र विकास प्रदर्शनी का शुभारंभ किया और लोगों को शासन के 03 वर्ष पूर्ण होने पर अपनी हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी साथ ही दूरस्थ अंचल के लोगों तक शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाने का आग्रह किया। इस अवसर पर जनपद पंचायत के अध्यक्ष कल्पना लकड़ा, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष संजीव भगत, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के.एस.मण्डावी, अपर कलेक्टर आई.एल. ठाकुर, नगरपालिका अधिकारी बसंत बुनकर, एसडीओ राजेन्द्र परिहार, जशपुर बीईओ मो.एम.जेड.यू. सिद्दकी सूरज चौरसिया, अजय गुप्ता, अमित महतो, अभिषेक राजपूत, राहुल गुप्ता, साजित ईमाम, सिंहासन मिंज, सतीश गुप्ता, आरीब खॉन, प्रेम शर्मा, अमानमुल्ला मलिक, विकास पाण्डे, संजीत यादव, दीपक सिंह, विशाल राजपूत, रविन्द्र थवाईत, तरूण शर्मा, खुर्शीद, तनवीर आलम, आशिष मिश्रा, सत्येन्द्र कुमार पाठक, राजेश भगत, जिला जनसंपर्क अधिकारी श्नूतन सिदार, सूचना सहायक अधिकारी सूरजीत सिंह चौहान, विनोद कुमार यादव, नन्दलाल यादव, सुषमा कुजूर, अशोक तिर्की, रविन्द्र विश्वकर्मा, राजकुमार पैंकरा, विभाग के अधिकारी-कर्मचारी सहित जिले के पत्रकारगण एवं आम नागरिक उपस्थित थे।
विधायक श्री भगत ने कहा कि हमारा जशपुर विकास की राह पर चल पड़ा है। सबके साथ सबके विकास को सार्थक बनाना है। राज्य शासन की योजनाओें को जन-जन तक पहुंचना हमारी प्राथमिकता है। सरकार ने 03 वर्ष सफलतापूर्वक पूर्ण करके चौथे वर्ष में प्रवेश कर लिया है और आगे भी लोगों के कल्याण के लिए कार्य करते रहेंगे। उन्होंने छत्तीसगढ़ शासन की महत्वकांक्षी योजना नरवा, गरूवा, घुरूवा बाड़ी, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, धन्वतरित योजना, राजीव गांधी कृषक भूमिहीन योजन सहित अन्य योजनाओं की भी जानकारी दी।
जनपद अध्यक्ष कल्पना लकड़ा ने भी कार्यक्रम में संबोधन करते हुए कहा कि शासन के 03 वर्ष पूरे होने के अवसर पर आज जिला मुख्यालय में फोटो प्रदर्शनी लगाई गई हैं ताकि अधिक से अधिक लोगो शासन की योजनाओं का लाभ उठा सकें।जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री के.एस. मण्डावी और अपर कलेक्टर आई.एल.ठाकुर ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शासन की योजनाओं की जानकारी दी गई।