बिलासपुर:  बिलासपुर में जुआरियों की लगातार महफिल जम रही है। इसी बीच सिरगिट्टी क्षेत्र में पुलिस ने छापेमारी की। कई जुआरी चकमा देकर भाग निकले, लेकिन सर्विसिंग सेंटर के पीछे बैठे 7 जुआरियों को पुलिस ने घेराबंदी कर दबोच लिया। 60 हजार 200 रुपए जब्त कर जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

पुलिस को सूचना मिली कि सिरगिट्टी क्षेत्र के तिफरा स्थित श्रीराम सर्विसिंग सेंटर के पीछे कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। खबर मिलते ही पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच गई। इस दौरान जुआरियों को पुलिस के आने की भनक लग गई। लिहाजा, कई जुआरी पुलिस को चकमा देकर भाग निकले। इस बीच पुलिस दौड़ाकर उनकी पीछा करती रही। लेकिन, जुआरी हाथ नहीं लगे।पुलिस की टीम ने इस दौरान सविर्सिंग सेंटर की घेराबंदी कर जांच की, तब वहां सात जुआरी छिपे मिले। जांच के दौरान पुलिस ने उनकी तलाशी ली, तब उनके पास से ताश की पत्तियां और पैसे मिले। उनके पास से पुलिस ने 60 हजार 200 रुपए बरामद किया और उन्हें पकड़कर थाने ले गई।

पुलिस ने सविर्सिंग सेंटर में छिपे तिफरा के बछेरापारा निवासी विकास वर्मा (24), सिरगिट्टी के भैरोनगर निवासी राजेश साहू (28), सिविल लाइन क्षेत्र के महाराणा प्रताप नगर निवासी दुर्गेश गुप्ता (50), तिफरा के हाईस्कूल के पास रहने वाले दुर्गेश कश्यप (32), तिफरा के कालिका नगर निवासी रवि भोई (28), तिफरा के सब्जी मंडी के पास रहने वाले प्रदीप रजक (32), तिफरा के बाजार चौक निवासी विशाल दुबे (32) को गिरफ्तार किया है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!