जगदलपुर: बस्तर जिले के कोतवाली थाना में पुलिस ने शराब की एक बड़ी खेप पकड़ी है। रेड की कार्रवाई कर करीब 1 हजार 710 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त की है। शराब की कीमत कुल 12 लाख 82 हजार 500 रुपए है। ये शराब मध्य प्रदेश से लाई गई थी, जिसे छत्तीसगढ़ में खपाने की तैयारी थी। पुलिस ने एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक, पुलिस सूचना मिली थी कि जगदलपुर शहर से लगे आसना के एक पंचायत भवन के कॉम्प्लेक्स में भारी मात्रा में शराब रखी हुई, जिसकी तस्करी बस्तर के अलग-अलग इलाकों में की जानी है। इसी के आधार पर पुलिस ने एक टीम बनाई। फिर टीम को रेड की कार्रवाई करने के लिए आसना भेजा गया।यहां पंचायत के 4 नंबर कॉम्प्लेक्स को खोलकर देखा तो अंदर शराब मिली। पुलिस ने जब मामले की जांच की तो पता चला कि ये शराब जगदलपुर के रहने वाले रामसिंग बघेल की है। पुलिस ने एक ठिकाने से घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर शराब की खेप मध्य प्रदेश से मंगवाया था।पिछले 3-4 दिनों से इसे आसना में छिपाकर रखा था। बस्तर के अलग-अलग जिलों में इसकी तस्करी की जानी थी। हालांकि, पुलिस ने रेड की कार्रवाई कर शराब जब्त कर ली। पुलिस अफसरों ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जिसके बाद वहां से उसे जेल दाखिल कर दिया गया है