कोरबा: जिले में नशा के अवैध सेवन और कारोबार पर लगातार अंकुश लगाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी द्वारा चलाए जा रहे सजग कोरबा अभियान के तहत कटघोरा थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। 24 जुलाई 2024 को कटघोरा थाना की टीम ने चकचकवा पहाड़ बायपास से गोपाल यादव उर्फ मलिंगा को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से 4320 नशीली दवाएं बरामद की गईं, जिनकी कुल कीमत 46,000 रुपये आंकी गई है।

पूछताछ में गोपाल यादव ने खुलासा किया पूछताछ में गोपाल यादव ने खुलासा किया कि वह नशीली दवाओं को किन-किन लोगों को बेचता था। उसकी जानकारी के आधार पर कटघोरा पुलिस ने विस्तृत जांच की और सूचना की पुष्टि की। इसके परिणामस्वरूप, पुलिस ने 8 अन्य आरोपियों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में सुनील कुमार यादव (कुसमुंडा), संगीत कुमार पटेल (चाकाबुड़ा), भीम जनवार (छुरी), रमेश यादव (बांकीमोंगरा), विक्रांत बंजारे (कटघोरा), मनमोहन दास महंत (घुंचापुर कटघोरा), उमेश श्रीवास (पुरानी बस्ती कटघोरा), और सुनील सोनी (दीपका) शामिल हैं।इन सभी आरोपियों को न्यायायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। कोरबा पुलिस की इस कार्रवाई से जिले में नशे के अवैध कारोबार पर बड़ी रोकथाम हुई है और इससे नशे के खिलाफ चल रहे अभियान को और मजबूती मिली है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!