जगदलपुर। बस्तर और दंतेवाड़ा की सीमा पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में 10 से अधिक लोग घायल हो गए। यह घटना बास्तानार और कोड़ेनार के बीच तुरांगूर चौराहे पर हुई, जब सवारी से भरी एक कमांडर जीप को एक तेज रफ्तार जेसीबी ने जोरदार ठोकर मार दी।
घायलों में महिलाओं की संख्या अधिक है। बताया जा रहा है कि पखनार के रहने वाले ये लोग दुःख में शामिल होने के लिए तुरांगूर जा रहे थे। हादसे के बाद घायलों को तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। इस हादसे में पांच घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। शेष घायलों का इलाज किलेपाल स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।