बीजापुर: बीजापुर से एक महत्वपूर्ण खबर सामने आई है, जहाँ केरिपु 196 कैम्प नम्बी और कोबरा 205 के जवानों ने एक प्रसुता और उसके नवजात शिशु को सुरक्षित रेस्क्यू कर नम्बीधारा नदी पार कराई।
दरअसल नम्बी नयापारा निवासी माड़वी जागी, पति माड़वी आन्दा, उम्र 24 वर्ष की समय से पूर्व डिलीवरी होने के कारण उन्हें तत्काल उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उसूर जाना था। लेकिन उसूर और नम्बी के बीच पड़ने वाली नम्बीधारा नदी में अत्यधिक पानी होने के कारण उन्हें पार करना संभव नहीं था।इस स्थिति को देखते हुए कैम्प नम्बी केरिपु 196 और 205 के जवानों ने तत्परता दिखाते हुए नवजात शिशु और उनकी माता को सुरक्षित नदी पार कराई।प्रसुता और नवजात शिशु दोनों सुरक्षित हैं और उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उसूर रवाना कर दिया गया है, जहाँ उनका उपचार जारी है।