जगदलपुर: छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में 79 धान खरीदी केंद्रों में से 32 खरीदी केंद्रों में शुरुवात हुई है। 01 नवबंर से शुरू हुई धान खरीदी की रफ़्तार अब धीरे धीरे बढ़ने लगी हैं। बस्तर कलेक्टर ने अवैध धान जिले में खप न सके इसके लिए 4 विभागो के 12 अधिकारी कर्मचारियों को जिम्मेदारी सौंपी हैं। इसके अलावा जिले से लगने वाले उड़ीसा सरहद में 7 चेकपोस्ट भी बनाये गए है.। फूड विभाग, कृषि विभाग, पुलिस प्रशासन और जिला सहकारी विभाग के अधिकारी जिले के 7 ब्लाकों में जाकर जांच करेंगे ।
कलेक्टर ने बताया कि 79 खरीदी केंद्रों में 32 केंद्रों में धान का पहुंचना शुरू हो गया है..और धान खरीदी में कोताही बरतने वाले कर्मचारियों को सख्त हिदायत भी दी गई कि कोई भी लापरवाही ना हो ।पूरी.निष्ठा और ईमानदारी से खरीदी केंद्रों में आने वाले किसानों को सुविध देते हुए उनसे धान लिया जाए।