रायपुर: पुरानी बस्ती इलाके में एक ही रात तीन दुकानों का ताला तोड़कर चोरी करने वाले तीन नाबालिग समेत चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर चोरी का सामान बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक नौ अगस्त की रात अवधपुरी कालोनी भाठागांव निवासी अजय प्रसाद सिन्हा के दुकान में चोरों ने धावा बोलकर तांबे की थाली, पीतल की घंटी, लोटा समेत 1200 रुपये नगदी कर दिया था।
शिकायत पर पुलिस ने जांच के दौरान घटनास्थल के आसपास का सीसीटीवी फुटेज खंगाल। फूटेज में ब्लाक नंबर दो, बीएसयूपी कालोनी भाठागांव के मोहम्मद वाहिद (19) की पहचान हुई। इसके बाद उसे घर से दबोचकर पूछताछ की गई। आरोपित ने तीन नाबालिकों के साथ मिलकर उसी रात दो और दुकानों का ताला तोड़कर तीन हजार रुपये नकदी, मानिटर, रिंग लाइट बैग आदि चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस ने नाबालिगों को गिरफ्तार करने के साथ बीस हजार का सामान बरामद किया है।
गणेश उत्सव पर शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस लगातार चेकिंग के साथ ही बदमाशों की धरपकड़ कर रही है। शनिवार को शहर भर से 56 बदमाशों को पकड़कर जेल भेजा गया। पिछले चार दिनों में पुलिस ने कुल 210 बदमाशों को पकड़कर जेल की सलाखों तक पहुंचाया है।
रायपुर में बढ़ते अपराध पर लगाम कसने के लिए पुलिस चाकूबाज, अवैध शराब बेचने वाले की धरपकड़ करने के साथ ही यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों पर चालानी कार्रवाई कर रही है। एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने गणेशोत्सव व गणेश झांकी और विसर्जन को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्ना कराने के लिए बदमाशों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में गुंडा, निगरानी बदमाशों के साथ चाकूबाजी व उत्पात मचाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।