रायगढ़: धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के रैरुमा इलाके में ट्रक से 30 टन लोहे की छड़ों की चोरी के मामले में धरमजयगढ़ थाना प्रभारी कमला पुशाम को बड़ी सफलता मिली है। दो साल बाद झारखंड के गुलशन कुमार को गिरफ्तार किया गया है।
यह घटना 27 जुलाई 2022 को हुई थी, जब ट्रक चालक सोनू अंसारी और सहायक जुबेर अंसारी को बदमाशों ने ट्रक से उतारकर मारपीट की और ट्रक सहित छड़ों को लूट लिया। पुलिस ने दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन बाकी आरोपी फरार थे।हाल ही में थाना प्रभारी कमला पुशाम और उनकी टीम ने झारखंड के दर्रीडीह महुआटोली निवासी गुलशन कुमार को गिरफ्तार किया। जांच में पता चला कि गुलशन और उसके साथियों ने ट्रक लूट में शामिल थे। गुलशन की गिरफ्तारी के बाद अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।अभी तक, आरोपी लोकेश यादव, पुरूषोत्तम यादव, संजय भगत, सूर्या सोनी और गुलशन लोहार को गिरफ्तार किया जा चुका है। अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी हैं।