रायगढ़: रायगढ़ जिले के घरघोड़ा थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने गांव और आसपास के क्षेत्रों में सनसनी फैला दी है। ग्राम पंचायत कमतरा में सुरेश कुमार गुप्ता का घर जलकर खाक हो गया। इस भयावह हादसे में माँ-बेटी की जलकर मौत हो गई, जबकि सुरेश कुमार गुप्ता द्वारा आत्महत्या किए जाने की बात सामने आ रही है।

घटना की सूचना मिलते ही सरपंच कुलदीप राठिया मौके पर पहुंचे और घरघोड़ा पुलिस को जानकारी दी। पुलिस टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।थाना प्रभारी ने बताया कि मौत के सही कारणों का खुलासा जांच पूरी होने के बाद ही हो सकेगा। फिलहाल पुलिस विस्तृत छानबीन कर रही है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!