बिलासपुर। सीपत अमलीपारा निवासी रामलाल सूर्यवंशी, अश्वनी सूर्यवंशी व सुशीला बाई बिलासपुर से काम के बाद घर लौट रहे थे। शनिवार शाम 7.30 बजे रामलाल सूर्यवंशी की बाइक एमपी 04 वाएएम 4889 से मटियारी पंधी के बीच नयनतारा कॉलेज के पास पहुंचे थे।

इस दौरान सामने से आ रही बाइक सीजी 10 बीपी 3044 से आमने-सामने टक्कर हो गई। दुर्घटना में बाइक सीजी 10 बीपी 3044 में सवार दीपेश सूर्यवंशी निवासी बीटकुला हरदूली की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना में घायल एमपी 04 वायएम 4889 में सवार रामलाल सूर्यवंशी, सुशीला बाई सूर्यवंशी व अश्वनी कुमार सूर्यवंशी गंभीर रूप से घायल हो गए।

दुर्घटना की सूचना पर 108 की टीम के चालक अनिल यादव व मेडिकल टेक्नीशियन कौशल प्रसाद मौके पर पहुंचे। घायलों रामलाल सूर्यवंशी, सुशीला बाई सूर्यवंशी व अश्वनी कुमार सूर्यवंशी का प्राथमिक उपचार कर सिम्स हॉस्पिटल लेकर पहुंचे।सिम्स में जांच के दौरान चिकित्सक ने रामलाल सूर्यवंशी को मृत घोषित कर दिया। घायल महिला सुशीला बाई सूर्यवंशी व अश्वनी कुमार को स्थित गंभीर बनी हुई है। सीपत पुलिस मामले में मर्ग कायम कर जांच को आगे बढ़ा रही है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!