कोरबा: जिले के दीपका क्षेत्र में दो दिनों से रुक-रुक कर हुई बारिश में कस्बे की अधिकांश सड़कों सहित प्रमुख कॉलोनियों के घरों में पानी भर गया। जिससे लोगों के घरों में रखा गृहस्थी का सामान पानी में तैरने लगा। वहीं बारिश की वजह से कुछ सड़कों पर तो 2 से 3 फीट तक पानी भर गया। जिससे सुबह स्कूल जाने वाले बच्चे गंदे पानी से होकर गुजरने को मजबूर दिखाई दिए।

एसईसीएल दीपका की कॉलोनी, प्रगति नगर और ऊर्जा नगर रोड़, सब्जी मंडी रोड सहित शहर की प्रमुख कॉलोनियों में बारिश का पानी भर गया। बारिश का पानी कई घरों में अंदर घुस गया। जिससे लोगों का घर में रखा गृहस्थी का सामान घरों में तैरता दिखाई दिया।पार्षद अरुणीश तिवारी का कहना है कि बड़े ही दुर्भाग्यजनक स्थिति है कि यहां पिछले 10 साल से लगातार कॉलोनी में जल भराव ना हो इसके लिए प्रबंधन द्वारा काम किया जा रहा है, लेकिन परिणाम शून्य है और अब पानी मकान में भर चुका है और पानी निकासी की कहानी कोई मुकम्मल व्यवस्था नहीं है और करोड़ों नहीं कई करोड़ रुपए खर्च कर दिया गया है। यहां से पानी जल भराव पानी निकासी और मैं तो कहता हूं की पूरी तरह से यह जो काम है भ्रष्टाचार हुआ है । व्यापक स्तर में इसकी जांच होनी चाहिए और ऐसे जो भ्रष्ट अधिकारी है उनके विरुद्ध कार्रवाई होनी चाहिए प्रबंधन पूरी तरह से जिम्मेदार है। इस बात की जानकारी में यहां के संबंधी एसडीएम को तहसीलदार और एसईसीएल के सभी महाप्रबंधक को माध्यम से दे दिया है

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!