रायपुर: रायपुर में पति ने सीमेंट भरी बाल्टी पत्नी का सिर फोड़कर हत्या कर दी। सिर फटने से वो बुरी तरह लहूलुहान हो गई थी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात के बाद पति लाश को छोड़कर भाग गया। टिकरापारा पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।

टिकरापारा थाना प्रभारी विनय सिंह के मुताबिक, पुलिस को शनिवार शाम करीब 8:30 बजे सूचना मिली कि कमल विहार इलाके में एक महिला की हत्या हुई है। शुरुआती जांच में पता चला कि पति गजेंद्र यादव ने अपनी पत्नी हेमलता यादव (27) के सिर पर सीमेंट भरी बाल्टी मारकर फोड़ दिया। जिससे उसकी जान चली गई।

पुलिस ने इस मामले में आसपास के लोगों से पूछताछ किया तो पता चला कि दोनों पति-पत्नी के बीच वारदात के पहले जमकर विवाद हुआ था। पति गाली-गलौच भी कर रहा था। विवाद किस बात को लेकर था यह अभी साफ नहीं हो पाया है। पुलिस को महिला की लाश के पास ही सीमेंट से भरी बाल्टी भी मिली है। जिससे मारकर हत्या हुई है। साथ ही लाश के आसपास खून भी बिखरा हुआ था।

इस मामले में फोरेंसिक की टीम ने मौके पर जाकर सबूत जुटाए है। इसके साथ ही पुलिस ने महिला की लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए मॉर्चुरी में भेजवा दिया है। बताया जा रहा है कि, दोनों चिरको पटेवा महासमुंद जिले के रहने वाले हैं। रायपुर में पिछले कुछ साल से वो रह रहे थे। पति राजमिस्त्री का काम करता है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!