बलरामपुर।एनएच 343 खराब सड़क के मरम्मत को लेके युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव व जनपद सदस्य नीरज तिवारी द्वारा आगामी 7 तारीख को किए जाने वाले चक्का जाम के संबंध में आज एसडीएम कार्यालय में अनुभागीय अधिकारी राजीव जेम्स कुजूर की उपस्थिति में युवा कांग्रेस के पदाधिकारी, एनएच के अधिकारी, थाना प्रभारी, नगर पंचायत के अधिकारी की उपस्थिति में बैठक आयोजित की गई। बैठक में सड़क सुधार सहित नवीन स्वीकृति नगरीय क्षेत्र में पानी जमाव से हो रहे सड़क पर परेशानी, सड़क पर गति सूचक बोर्ड सहित अन्य विषयों पर चर्चा की गई।
विभागीय अधिकारियों को सड़क सुधार के लिए निर्देशित करते हुए अनुविभागीय अधिकारी ने कहां की सड़क पर जब तक स्थाई कार्य नहीं किया जाता है तब तक सड़क के गड्ढों के भराव में कोई कोताही नहीं बरती जाए जिससे आवागमन में किसी को भी परेशानी नहीं हो, एनएच के एसडीओ द्वारा बताया गया की नवीन सड़क की सभी प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है। फारेस्ट क्षेत्र में पड़ने वाले वन भूमि पर निर्माण के लिए विभाग से मिलने वाले अनापत्ति प्रमाणपत्र की वजह से कार्य शुरू नहीं कराया जा सका है जैसे ही स्वीकृति मिलती है अम्बिकापुर से रामानुजगंज तक नवीन सड़क कार्य भी शुरू करा दिया जाएगा। रिपरिंग के लिए कलेक्टर के अनुसंसा पश्चात विभाग को स्टीमेट भी भेजा जा चुका है बारिश अधिक होने से सड़क टूट रही है जिसे बारिश अवधि समाप्त होते ही अक्टूबर माह में टायरिंग कराया जाएगा। सभी बातों पर आपसी सहमति बनने के बाद नीरज तिवारी ने 7 सितंबर को होने वाला चक्का जाम को स्थगित विभाग द्वारा दिए गए समयावधि तक स्थगित कर दिया गया।बैठक में थाना प्रभारी भारद्वाज सिंह, एनएच के एसडीओ निखिल लकड़ा, इंजीनियर अमित दास, सीएमओ नगर पंचायत रविन्द्र लाल, इंजीनियर मुकेश दुबे, एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष रूपेश यादव, अनुराग तिवारी आदि उपस्थित थे।