[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”Listen to Post”]
Chhath 2021 देश में महापर्व छठ की चहुंओर धूम है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने छठ पूजा की शुभकामनाएं दी हैं। इस अवसर पर कई राजनेताओं ने पूजन सामग्री भी बांटी।
बलरामपुर। लोक आस्था के महापर्व छठ की चहुंओर धूम है। बुधवार को सांध्यकालीन अर्ध्य के दिन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छठ की बधाई दी है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद व रेणु देवी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव एवं छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव सहित पक्ष-विपक्ष के अनेक नेताओं ने जनता को छठ की बधाई दी है। नेताओं ने व्रतियों और श्रद्धालुओं से घाटों पर एक-दूसरे की मदद करने तथा कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की भी अपील की है।
राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री ने दी शुभकामनाएं
छठ के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने ट्वीट में लिखा है कि यह पर्व प्रकृति, विशेषकर सूर्य व जल पर हमारी निर्भरता को स्वीकारने का भी अवसर है। उन्होंने कामना की है कि यह पर्व हमारी सांस्कृतिक विरासत को सबल बनाने के साथ-साथ पर्यावरण-संरक्षण के प्रयासों को भी सुदृढ़ करे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सूर्योपासना के महापर्व छठ पर शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कामना की है कि छठी मइया हर किसी को उत्तम स्वास्थ्य और सुख-सौभाग्य प्रदान करें।
वही छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने अपने ट्वीट में लिखा समस्त प्रदेशवासियों और सभी छठ व्रतियों को छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं।
अस्ताचलगामी एवं उदयमान सूर्य की पूजा और आस्था का यह पर्व आपके जीवन को प्रकाशित और समृद्ध करे तथा भगवान सूर्यनारायण आपके जीवन को आरोग्य और खुशहाल बनाएं यह कामना करता हूँ।