बलरामपुर: बलरामपुर जिले राजपुर विकासखंड के छत्तीसगढ़ सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी संघ ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी विनोद कुमार जायसवाल को ज्ञापन सौंप नियमितिकरण एवं 62 वर्ष की जॉब सुरक्षा की मांग को लेकर प्रदेश के संविदा कर्मचारियों द्वारा 3 जुलाई से अनिश्चितकालीन आंदोलन पर जाने की चेतावनी दी है।
ज्ञापन सौंप कहा कि वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस पार्टी चुनाव जन घोषणा पत्र के बिंदु क्रमांक 11 में संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण के के संबंध में वादा किया गया था। आज पर्यंत तक यह वादा पूरा नहीं हुआ है प्रदेश के संविदा कर्मचारी इस कारण अति निराशाजनक अवस्था में कार्य कर रहे हैं। अपर सचिव छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय महानदी भवन नया रायपुर का आदेश क्रमांक 12-2/ 2013 रायपुर 17.01.2014 द्वारा कार्यरत दैनिक वेतन भोगी / संविदा कर्मी पर कार्यरत तिथि एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को शासन के विभिन्न विभागों में किए जाने वाले सीधी भर्ती में प्राथमिकता देकर शामिल किए जाने के बाद प्रक्रिया तैयार करने में सामान प्रशासन विभाग को सहायता करेगी का उल्लेख है। किंतु किसी प्रकार का प्राथमिकता / लाभ प्राप्त नहीं हो सका। वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव जन घोषणा छत्तीसगढ़ के 36 वादों में शामिल किया गया अन्य में संविदा एवं दैनिक वेतन भोगी कर्मियों को रिक्त पदों में नियमितीकरण की कार्रवाई की जाएगी एवं किसी की भी छंटनी नहीं की जाएगी उक्त वादों से समस्त कर्मचारियों में आशा की नई लहर जगी। 14 फरवरी 2019 को गांधी मैदान में अनियमित सम्मेलन दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को संबोधित करते हुए आगामी वर्ष में नियमितीकरण की कार्रवाई किए जाने के वादे एवं कमेटी की घोषणा से कर्मचारियों में उत्साह और विश्वास बढ़ा। घोषणा के परिपालन में अपर मुख्य सचिव गृह विभाग की अध्यक्षता में नियमितीकरण के संबंध में 8.03.2019 को समिति का गठन किया गया। उक्त समिति को निरस्त करते हुए 11.12.2019 को पुनः प्रमुख सचिव वाणिज्य एवं उद्योग तथा सार्वजनिक उपक्रम विभाग की अध्यक्षता में प्रमुख सचिव एवं सचिव को शामिल कर समिति का गठन कर समिति यथाशीघ्र अपना प्रस्तुत प्रतिवेदन प्रस्तुत करेगी का पुनः आदेश प्रसारित किया गया।