बीजापुर: छत्तीसगढ़ के पड़ोसी राज्य तेलंगाना में 2 महिला माओवादियों के साथ छत्तीसगढ़ के एक कांग्रेसी नेता को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की है। कांग्रेसी नेता बीजापुर जिले के भोपालपट्टनम ब्लॉक कांग्रेस कमेटी का महामंत्री बताया जा रहा है।
ये 2 महिला माओवादियों का इलाज करवाने तेलंगाना के वारंगल लेकर जा रहा था। इसी बीच पुलिस ने हनमाकोंडा के पास तीनों को गिरफ्तार कर लिया है।