कोरबा। विभिन्न सोशल साइट पर महिलाओं और बच्चों से संबंधित अपराध और आपत्तिजनक सामग्रियों के प्रसारण पर भारत सरकार गृह मंत्रालय नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो शाखा नई दिल्ली के द्वारा नजर रखी जा रही है। इस निगरानी की जद में कोरबा जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर और मानिकपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के तीन युवक आए हैं। उनके द्वारा सोशल साइट इंस्टाग्राम अन्य माध्यम से चाइल्ड पॉर्नोग्राफी से संबंधित सामग्री अपलोड की गई थी।
एनसीआरबी को इस संबंध में प्राप्त ईमेल का विश्लेषण किया गया। इसमें आईपी एड्रेस के आधार पर कोरबा के तीन युवकों द्वारा चाइल्ड पॉर्नोग्राफी अपलोड करना पाए जाने पर उनके विरुद्ध पर आईटी एक्ट की धारा 67 आईएनएफ एवं 67 ए आईएनएफ के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। एनसीआरबी शाखा नई दिल्ली से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर मानिकपुर चौकी पुलिस ने कृष्णा बारल मूलनिवासी उड़ीसा के विरुद्ध अपराध दर्ज किया है। इसके द्वारा 5 अगस्त 2020 को चाइल्ड पोर्नोग्राफी अपलोड की गई थी। इसी तरह रामपुर चौकी प्रभारी निरीक्षक राजीव श्रीवास्तव की रिपोर्ट पर सतपाल सिंह पटेल निवासी खरमोरा मेन रोड एवं अभिजीत राखोंडे निवासी शिवाजी नगर के विरुद्ध अपराध दर्ज किया गया है। इन दोनों के द्वारा इंस्टाग्राम पर चाइल्ड पोर्नोग्राफी अपलोड की गई थी। पुलिस द्वारा अपराध दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।